विस्तृत समाचार : कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पुलिस ने अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है। विकास खंड नाहन की ग्राम पंचायत बिक्रमबाग के मंडपा गांव में पुलिस ने एक खेत से 113 छोटे-बड़े अफीम के पौधे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये पौधे गेहूं के खेत के साथ बनी लहसुन की क्यारियों में लगाए गए थे।
यह भी पढ़ें -: नाहन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 45.450 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
कालाअंब पुलिस को इलाके में अफीम की अवैध खेती की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी। खेत की तलाशी के दौरान पुलिस को लहसुन की क्यारियों में छिपाकर उगाए गए 113 अफीम के पौधे मिले।
आरोपी हिरासत में
पुलिस ने खेत मालिक नसीरुद्दीन (65) पुत्र असलोदीन, निवासी मंडपा, बिक्रमबाग को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
अफीम के पौधों को किया नष्ट
पुलिस टीम ने मौके पर ही सभी अफीम के पौधों को उखाड़कर नष्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध खेती को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्षेत्रवासियों से अपील
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें अपने आसपास अवैध नशा व्यापार या खेती से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस प्रकार की सूचनाएं देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।