पच्छाद में 99 करोड़ की सड़क परियोजनाएं: विक्रमादित्य सिंह ने पच्छाद उत्सव में की बड़ी घोषणाएं

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
फोटो : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • पच्छाद उत्सव में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की 99 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की घोषणा, युवाओं को खेलों के लिए किया प्रेरित

नाहन (सिरमौर)। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास को नई गति देते हुए प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की कि क्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान लगभग 99 करोड़ रुपये की लागत से सड़क परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने यह घोषणा हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब सराहां द्वारा आयोजित पच्छाद उत्सव के समापन समारोह के अवसर पर की।

मंत्री ने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल सुविधाओं के सशक्त ढांचे के लिए संकल्पित है, जिसमें खेल मैदान और इंडोर स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है।

🔨 सड़क निर्माण में हो रहा बड़ा निवेश
उन्होंने बताया कि सराहां लोक निर्माण मंडल के तहत तीन मुख्य सड़कों को पक्का करने के लिए 35 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। इनमें प्रमुख प्रोजेक्ट निम्नलिखित हैं:

नैना टिक्कर–देवथल सड़क: 6 करोड़ से अधिक की लागत से कार्य पूर्ण।

मरयोग–धरयार सड़क: 25 करोड़ से अधिक की लागत से निर्माण कार्य प्रगति पर।

डाबर–बागथन सड़क: 3 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से चौड़ीकरण व पक्कीकरण।

साथ ही, उन्होंने बडू साहिब सड़क निर्माण के लिए शीघ्र प्राकलन तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि आगामी बजट में इसके लिए प्रावधान किया जा सके।

🏫 शिक्षा और भविष्य की योजनाएं
मंत्री ने बताया कि सराहां महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक का टेंडर पूर्ण कर लिया गया है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) चरण-4 के तहत हिमाचल में 1500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है।

उन्होंने भूमि मालिकों से आग्रह किया कि वे निर्माण कार्यों में सहयोग करें और गिफ्ट डीड के माध्यम से भूमि उपलब्ध करवाएं ताकि कार्य में विलंब न हो।

🕊️ नेताओं को दी श्रद्धांजलि, नई प्रतिमा की घोषणा
विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश का विकास इन नेताओं की दूरदृष्टि का परिणाम है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी 23 जून को शिमला रिज मैदान पर परमार जी की प्रतिमा के पास वीरभद्र सिंह की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

🏆 खेल व सांस्कृतिक उत्सव का रंगारंग समापन
दो दिवसीय पच्छाद उत्सव के दौरान कबड्डी, कुश्ती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: लक्की गारमेंट्स मानपुरा – ₹31,000 और ट्रॉफी
द्वितीय स्थान: सेवन स्टार पांवटा साहिब – ₹21,000 और ट्रॉफी
मंत्री ने आयोजन समिति को 51 हजार रुपये ऐच्छिक निधि से देने की भी घोषणा की।

👥 समारोह में मौजूद गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी.आर. मुसाफिर, पूर्व प्रत्याशी दयाल प्यारी, देवेंद्र शास्त्री, एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा, कांग्रेस नेता रणधीर पंवार, बीडीसी की पूर्व अध्यक्ष उषा तोमर, तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब के अध्यक्ष अभिषेक कौंडल ने मंत्री को शॉल, टोपी व तलवार भेंट कर सम्मानित किया, जबकि उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : कालाअंब में 100 करोड़ की लागत से ईएसआईसी अस्पताल का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

कालाअंब में बार-बार बिजली कटौती से उद्योगों को झटका, उत्पादन पर संकट

संगड़ाह में खाई में गिरा टिप्पर, चालक की मौत, एक घायल | सिरमौर सड़क हादसा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *