विस्तृत समाचार:
ऊना : पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के विरोध में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बंगाणा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च का नेतृत्व विधायक विवेक शर्मा ने किया, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पूर्व सैनिक, स्थानीय नागरिक और युवाओं ने भाग लेकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया।
यह भी पढ़ें : पांवटा साहिब NH-07 पर दर्दनाक सड़क हादसा: दो युवकों की मौके पर मौत, गांव में छाया शोक
मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद हाय-हाय जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। इस विरोध प्रदर्शन ने स्पष्ट संदेश दिया कि देशवासी आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट हैं और ऐसे हमलों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक विवेक शर्मा ने इस मौके पर कहा, “पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे लोगों पर किया गया आतंकी हमला न केवल घृणित है, बल्कि कायरता की चरम सीमा भी है। देश इन हमलों को कभी नहीं भूलेगा। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस कायराना हमले का सख्त और निर्णायक जवाब दिया जाए।”
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव देसराज मोदगिल, प्रदेश कांग्रेस सचिव देसराज गौतम, जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा सहित कई पूर्व सैनिक, कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।