नई दिल्ली — पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर मौजूद अकाउंट को भारत सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। यह कड़ा कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया, जिसके बाद से ख्वाजा आसिफ लगातार भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : बिलासपुर: स्वारघाट पुलिस ने युवक को 55.6 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार, सप्लाई चेन की जांच जारी
ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में बयान दिया था कि भारत की तरफ से सैन्य हमला निश्चित है और यह जल्द हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने इस खतरे को देखते हुए अपने सुरक्षाबलों को मजबूत करना शुरू कर दिया है और देश कुछ कूटनीतिक फैसले लेने की तैयारी कर रहा है।
भारत सरकार का सोशल मीडिया पर कड़ा रुख
भारत सरकार ने न केवल ख्वाजा आसिफ के X अकाउंट को बैन किया, बल्कि इससे पहले संवेदनशील और भड़काऊ कंटेंट फैलाने वाले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। ये कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद की गई।
इन यूट्यूब चैनलों की कुल मिलाकर सब्सक्राइबर संख्या 63 मिलियन (6.3 करोड़) से अधिक है। जिन चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है।
भारत का सख्त संदेश
भारत सरकार का यह कदम दर्शाता है कि वह साइबर स्पेस और सोशल मीडिया पर झूठी सूचनाओं और भारत विरोधी प्रचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। भारत लगातार पाकिस्तान समर्थित डिजिटल प्रोपेगेंडा के खिलाफ सख्त रुख अपनाता नजर आ रहा है।