नाहन: सिरमौर में भाजपा का रोष प्रदर्शन: अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को निष्कासित करने की मांग

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • सिरमौर भाजपा ने पाक नागरिकों को प्रदेश से बाहर करने को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन, पांवटा व पच्छाद विधायक रहे मौजूद

विस्तृत समाचार:
नाहन (सिरमौर), हिमाचल प्रदेश।
भारत सरकार के आदेशों के अनुरूप, प्रदेश में अवैध या वैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को निष्कासित करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को सिरमौर जिला मुख्यालय में रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश सिरमौर को ज्ञापन सौंपते हुए पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें तत्काल प्रदेश से बाहर करने की मांग की।

हिमाचल व हरियाणा की खबरों के लिए हमारे whatsapp Group को Join करें

इस ज्ञापन सौंपने के दौरान पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी विक्रम वर्मा सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि भारत सरकार की नीति के अनुरूप, देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजा जाए। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है और इस पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें : हिमाचल में वन भूमि पर रह रहे लोगों को मिलेंगे वन अधिकार पट्टे, खेती-बाड़ी और आजीविका का मिलेगा हक

सिरमौर के साथ-साथ प्रदेश भर में भाजपा द्वारा जिला मुख्यालयों पर इसी प्रकार के ज्ञापन उपायुक्तों व मंडलायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए। पार्टी ने इसे जनभावनाओं से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अवैध रूप से रह रहे बाहरी तत्वों को कतई सहन नहीं करेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *