कालाअंब (सिरमौर)। चैत्र मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी के पावन अवसर पर शनिवार को हरियाणा के पंचकुला से करीब 400 श्रद्धालुओं का जत्था हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर पहुंचा। श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि और विश्व शांति की कामना की।
इस धार्मिक यात्रा का आयोजन महामाया बाला सुंदरी ट्रस्ट पंचकुला के तत्वावधान में किया गया। ट्रस्ट के प्रधान एवं लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष संजय सिंगला ने बताया कि पंचकुला और आसपास के क्षेत्रों से माता के भक्तों को त्रिलोकपुर ले जाने के लिए ट्रस्ट की ओर से सात बसों की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। इन बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अग्रवाल धर्मशाला त्रिलोकपुर में उनके विश्राम, प्रसाद वितरण और जलपान की विशेष व्यवस्था की गई थी। यहां सभी भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए मां बाला सुंदरी के जयकारे लगाए और धार्मिक वातावरण में समय व्यतीत किया।
धार्मिक यात्रा में शामिल गणमान्य व्यक्ति
इस धार्मिक यात्रा में अमित जिंदल, संदीप गुप्ता, संदीप गर्ग, दिनेश गुप्ता, विजय गर्ग, रमन सिंगला, दिनेश जिंदल, विजय बंसल, सुशील गुप्ता, अशोक जिंदल, सुरेंद्र जैन, रोहित जिंदल, प्रवीण सिंगला और विपुल मित्तल सहित संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और इस यात्रा को सफल बनाने में योगदान दिया।
माता बाला सुंदरी मंदिर का महत्व
गौरतलब है कि त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी का मंदिर उत्तर भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है। मान्यता है कि यहां मां बाला सुंदरी साक्षात रूप में विराजमान हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। चैत्र और अश्विन मास की नवरात्रि के दौरान यहां विशेष पूजा-अर्चना और मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
विश्व शांति के लिए की प्रार्थना
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी की विशेष आरती में भाग लिया और विश्व शांति, सुख-समृद्धि व समाज कल्याण की प्रार्थना की। माता के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया।
- रिपोर्ट: कालाअंब संवाददाता
यह भी पढ़ें -: भिंडरावाले के पोस्टर लगाकर हिमाचल आने वालों पर दर्ज हो देशद्रोह का केस: वीरेश शांडिल्य



