पांगी और भरमौर की सड़क परियोजनाओं पर केंद्र से सहयोग की मांग | Dr. जनक राज ने गडकरी से की मुलाकात

ताज़ा खबर - आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
भरमौर विधायक डॉ. जनकराज नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाक़ात के दौरान : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • पठानकोट-किलाड़ रोड, द्रुकुंड-करेरी सुरंग और होली-उतराला मार्ग के लिए भरमौर विधायक ने मांगा केंद्र से सहयोग

नई दिल्ली/चंबा। भरमौर-पांगी से भाजपा विधायक डॉ. जनक राज ने सोमवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की तीन प्रमुख सड़क परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार कर रहे थे। बैठक में भाजपा पांगी मंडल अध्यक्ष सतीश राणा और महामंत्री सुरेश धर्माणी भी मौजूद रहे।

विधायक डॉ. जनक राज ने गडकरी से विशेष रूप से जिन तीन परियोजनाओं पर चर्चा की, वे हैं:

पठानकोट से किलाड़ तक सड़क निर्माण

भरमौर को काँगड़ा से जोड़ने वाली द्रुकुंड-करेरी सुरंग

होली से उतराला तक की सड़क परियोजना

डॉ. जनक राज ने कहा कि पांगी और भरमौर जैसे दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों में बेहतर सड़क नेटवर्क बनाना अत्यंत आवश्यक है। इन क्षेत्रों की भौगोलिक चुनौतियों को देखते हुए केंद्र सरकार का सहयोग इन परियोजनाओं के लिए बेहद जरूरी है।

Also Read : Bijli Mahadev Ropeway Controversy: कुल्लू में गरमाई सियासत, विधायक सुंदर सिंह बोले – अब रोपवे लगकर रहेगा

उन्होंने बताया कि इन सड़कों के बनने से न सिर्फ स्थानीय लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी उल्लेखनीय बढ़ावा मिलेगा। इन मार्गों के माध्यम से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों का मुख्यधारा से जुड़ाव संभव हो सकेगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार इन परियोजनाओं को प्राथमिकता दे रही है और जल्द ही इन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

इस मुलाकात को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे पांगी और भरमौर क्षेत्र को नया इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक गतिशीलता मिल सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *