पांवटा साहिब (सिरमौर): जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए दो मामलों में कार्रवाई की है। पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता पाई है। आरोपी की पहचान जसपाल निवासी टोका नगला, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें : कालाअंब-यमुनानगर रोड पर भीषण सड़क हादसा: तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल
वहीं दूसरी ओर एक अन्य मामले में पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाते हुए एक महिला को मौके पर गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान तनुजा निवासी बंगाला बस्ती, तहसील पांवटा साहिब के रूप में की गई है। पुलिस को महिला के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियां और 1200 रुपये की नगदी भी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार, वह एक के बदले अस्सी रुपये का लालच देकर सट्टा लगवा रही थी।
पुलिस अधीक्षक निश्चिन्त नेगी ने दोनों मामलों की पुष्टि की है और कहा है कि अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



