पांवटा साहिब (सिरमौर):
अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान दिवस के अवसर पर आज पांवटा साहिब के सैनवाला वृत्त में एक विशेष स्तनपान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अगुवाई सुपरवाइज़र सुनीता ने की, जिसमें क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य माताओं को स्तनपान के महत्व, उसकी सही विधि और शिशु के जीवन के पहले छह माह तक केवल माँ का दूध पिलाने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना था।
इस अवसर पर “मेरा गांव मेरा देश – एक सहारा संस्था” के निदेशक डॉ. अनुराग गुप्ता, संस्था की अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता संजीव कुमार, और आयुष विभाग से देवेन्द्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
Also Read : चंबा से शिमला वोल्वो बस सेवा शुरू, जानें रूट और टाइमिंग
शिविर के दौरान विशेषज्ञों ने स्तनपान के वैज्ञानिक, सामाजिक और भावनात्मक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. अनुराग गुप्ता ने कहा – “स्तनपान न केवल शिशु के लिए संपूर्ण आहार है, बल्कि यह माँ और बच्चे के संबंध को मजबूत करता है।”
पुष्पा खंडूजा ने माताओं को स्तनपान के दौरान पोषण, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया।
संजीव कुमार ने माताओं को कानूनी अधिकारों, मातृत्व अवकाश और पोषण से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जागरूकता गीत प्रस्तुत किए और प्रधानमंत्री की विभिन्न मातृ-शिशु योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
मेरा गांव मेरा देश – एक सहारा संस्था द्वारा सभी महिलाओं को नीम के पौधे भेंट किए गए और आंगनबाड़ी केंद्र पर पौधारोपण भी किया गया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कदम है।
शिविर का संदेश था –
“हर माँ को मिले सही जानकारी, हर शिशु को मिले माँ का पोषण – तभी बनेगा स्वस्थ समाज।”