पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश:
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले भूपपुर गांव के ग्रामीणों की वर्षों से लंबित मुआवजा समस्या को लेकर अब उम्मीद की किरण जगी है। विधायक सुखराम चौधरी और हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से विशेष मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि भूपपुर गांव के ग्रामीण पिछले लंबे समय से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें उनका हक नहीं मिला है। ग्रामीणों ने कई बार अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिणामस्वरूप, ग्रामीण 19 मार्च से लगातार धरने पर बैठे हुए हैं।
ये भी पढ़ें -: धर्मशाला की महिला से ऑनलाइन निवेश के नाम पर 2.59 करोड़ की ठगी, साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज
विधायक सुखराम चौधरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विस्तार से इस गंभीर स्थिति से अवगत करवाया। सांसद अनुराग ठाकुर ने भी ग्रामीणों की पीड़ा को मंत्री के समक्ष रखा। इस पर केंद्रीय मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
गडकरी ने स्पष्ट कहा कि जिन लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें शीघ्र न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर समयसीमा के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो कठोर कदम उठाए जाएंगे।
इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों में एक नई उम्मीद जगी है और अब सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।



