पांवटा साहिब: माजरा हिंसा मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी | Paonta Sahib Crime News

ताजा खबर, आपकी नजर - दैनिक जनवार्ता

admin
By admin Add a Comment 2 Min Read
फोटो (सांकेतिक): दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • पांवटा साहिब: माजरा हिंसा प्रकरण में पुलिस ने दूसरे पक्ष के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जांच तेज

विस्तृत समाचार:
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा क्षेत्र में 13 जून 2025 को हुए धरना-प्रदर्शन के दौरान उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति में शामिल दो आरोपियों को माजरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्वों और मुस्लिम पक्ष के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और हिंसा के आरोप लगाए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस थाना माजरा में एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए थे।

हिंदू पक्ष की ओर से पुलिस थाना माजरा में अभियोग संख्या 99/25, दिनांक 13.06.2025 को धारा 191(2), 190, 115(2) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए माजरा पुलिस की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आज 19 जून 2025 को दो आरोपियों — अब्दुल कादिर पुत्र जमील (उम्र 26 वर्ष) और नौसाद अली पुत्र मोहम्मद यूनूस (उम्र 33 वर्ष), निवासी किरतपुर, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (हि.प्र.) को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया।

Read more : माजरा क्षेत्र में धारा 163 बीएनएसएस जारी, 26 जून 2025 तक 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक

पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियोग में जांच जारी है और अन्य संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *