पांवटा साहिब होली मेले के समापन पर कुश्ती/दंगल का आयोजन, पंजाब के कमल और सिरमौर के जसवीर बने विजेता

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
एसडीएम जीएस चीमा विजेता को पुरस्कृत करते हुए : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • पांवटा साहिब होली मेले के समापन पर कुश्ती/दंगल : पंजाब के कमल और सिरमौर के जसवीर ने मारी बाजी

समाचार विस्तार

पांवटा साहिब (सिरमौर)। ऐतिहासिक पांवटा होली मेले के समापन अवसर पर नगर परिषद खेल मैदान में रविवार को भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से 150 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया।

कुश्ती प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें पंजाब के डूमखेड़ी गांव के पहलवान कमल और सिरमौर के जसवीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। कमल और जसवीर की कुश्ती के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम पांवटा साहिब जीएस चीमा और तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने विजेता और उपविजेता पहलवानों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि युवाओं में खेल भावना भी जागृत होती है।

दंगल में पहुंचे दर्शकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ पहलवानों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान पारंपरिक लोक गीत और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।

यह भी पढ़ें -: पंचकुला से 400 श्रद्धालुओं का जत्था माता बाला सुंदरी के दर्शन को पहुंचा त्रिलोकपुर

पांवटा साहिब का होली मेला ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। मेले के दौरान आयोजित होने वाली दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

आयोजन समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और अधिकारियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *