विस्तृत समाचार :
पांवटा साहिब (सिरमौर): सिरमौर पुलिस के Detection Cell Paonta Sahib ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए क्षेत्र के सुखचैनपुर में अवैध रूप से हरियाणा मार्का शराब ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने प्रिंस कुमार पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी गांव भूंगरनी, डाकघर शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) को उसकी कार (गाड़ी नंबर CH03Z-6951) की डिक्की से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ पकड़ा।
यह भी पढ़ें : भगोड़ा घोषित आरोपी अजय गांधी देहरादून से गिरफ्तार, 2013 के हादसे से जुड़ा है मामला
पुलिस के अनुसार, आरोपी के कब्जे से कुल 11 पेटियां अंग्रेजी व देसी शराब तथा 1 पेटी बीयर बरामद की गई हैं। इनमें शामिल हैं:
अंग्रेजी शराब (IMPERIAL BLUE FOR SALE IN HARYANA) की 6 पेटियां, प्रत्येक में 12 बोतलें — कुल 72 बोतलें
देसी शराब (MALTA FOR SALE IN HARYANA) की 5 पेटियां, प्रत्येक में 12 बोतलें — कुल 60 बोतलें
बीयर (THUNDERBOLT FOR SALE IN HARYANA) की 1 पेटी — कुल 12 बोतलें
✅ हिमाचल, हरियाणा व आसपास की खबरों के लिए Join करें हमारा Whatsapp group 👉 click here
पुलिस ने बताया कि यह शराब हरियाणा से हिमाचल प्रदेश में अवैध रूप से लाकर बेचे जाने की आशंका है। आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना माजरा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने कहा कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।