दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी अभियान में लगातार नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। ताज़ा मामला उपमंडल पांवटा साहिब के खेड़ा मंदिर के पास पुलिस ने शिलाई के एक तस्कर की चरस के साथ गिरफ्तारी का है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 406 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चरस लेकर पांवटा साहिब की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने कॉलेज रोड पर खेड़ा मंदिर के पास नाका लगाया। इस बीच आरोपी प्रताप सिंह पुत्र जालम सिंह, निवासी गांव जासवी, कोटीबौंच तहसील शिलाई को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 406 ग्राम चरस बरामद हुई।
पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।



