पांवटा साहिब में पुलिस ने दो तस्करों से 2.066 किलोग्राम गांजा बरामद किया, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
गिरफ्तार आरोपी पुलिस टीम के साथ : दैनिक जनवार्ता Source: HP Police
Highlights
  • पांवटा साहिब: मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 2.066 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद

समाचार विवरण

पांवटा साहिब (सिरमौर), 24 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उप-मण्डल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब की Police Detection Team ने गुप्त सूचना के आधार पर दो नशा तस्करों को धर दबोचा है। यह कार्रवाई पुलिस थाना पुरुवाला की टीम द्वारा की गई।

Join our whatsapp group : https://chat.whatsapp.com/H4FydJSWvs7Dm8AMCp6uYo

सूचना के अनुसार, मतरालियों रामपुर घाट क्षेत्र में दो व्यक्ति चरस व गांजा बेचने का कार्य कर रहे थे। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने देवीनगर पांवटा साहिब के पास एक मोटरसाइकिल (HP17H-4867) पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका और नियमानुसार उनकी तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों – सनी पुत्र विनोद कुमार (उम्र 32 वर्ष) एवं रीतिक पुत्र काला, निवासी बंगाला बस्ती कुंजा मतरालियों, तहसील पांवटा साहिब – के कब्जे से 2.066 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने तुरंत प्रभाव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के अंतर्गत पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड की मांग की गई है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

पुलिस का बयान:
पुलिस अधीक्षक निश्चिन्त सिंह नेगी ने बताया कि “हम नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। यह बरामदगी हमारी टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। हम इस मामले में पूरी जांच करेंगे और नेटवर्क के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने का प्रयास जारी रहेगा।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *