नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में वीरवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 (NH-07) पर शंभू वाला के समीप हुआ, जब दोनों युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर खजूरना पुल से अपने गांव भारापुर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डंगे (दीवार) से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवार नरेंद्र पाल (22 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र पाल और महेश (23 वर्ष) पुत्र नेत्र सिंह, दोनों निवासी भारापुर, धौलाकुआँ की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कौला वाला भूड में प्रदर्शन, आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन
हादसे की सूचना मिलते ही थाना सदर नाहन की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शवों को कब्जे में लिया। दोनों युवकों के शवों को नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
इस दुखद घटना से पूरे भारापुर गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव के लोग भी इस असामयिक मृत्यु से स्तब्ध हैं।