पांवटा साहिब के शमशेरपुर में NH पर खतरनाक गड्ढा, हादसों की आशंका से लोग दहशत में

ताज़ा खबर - आपकी नजर

admin
By admin Add a Comment 2 Min Read
एनएच के बीचोबीच बना गड्ढा : दैनिक जनवार्ता Social Media
Highlights
  • पांवटा साहिब NH पर खतरनाक गड्ढा, दुर्घटनाओं की आशंका | सिरमौर हिमाचल सड़क समाचार

पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत आने वाले शमशेरपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च मार्ग (National Highway) पर बना एक गहरा और खतरनाक गड्ढा लोगों की जान के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। यह गड्ढा सीधे हाईवे के बीचोंबीच मौजूद है और हर दिन बढ़ती जा रही इसकी गहराई हादसों को आमंत्रण दे रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग और प्रशासन इस गड्ढे को लेकर पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। न कोई चेतावनी बोर्ड, न कोई मरम्मत कार्य—ऐसे में वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह गड्ढा रात के समय जानलेवा साबित हो सकता है।

Also Read This : मोगीनंद-2 स्कूल के पास पुलिया नहीं, बरसाती नाला बना खतरा | सिरमौर हिमाचल समाचार

स्थानीय निवासी लगातार इस मुद्दे को उठाते आ रहे हैं लेकिन अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। लोगों का कहना है कि यदि इस गड्ढे की तुरंत मरम्मत नहीं की गई, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

⚠️ जनता की माँग:
लोगों ने जिला प्रशासन और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण विभाग से अपील की है कि इस गड्ढे को शीघ्र भरवाया जाए और इस स्थान को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि कोई अनहोनी न हो।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *