विस्तृत समाचार :
पांवटा साहिब (सिरमौर), 20 मई। प्रदेश के उद्योग, संसदीय मामले और श्रम व रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सोमवार को पांवटा साहिब में एक अहम बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें यातायात प्रबंधन और खनन सामग्री की सुचारू आवाजाही पर विशेष चर्चा की गई। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न संगठनों, क्रेशर यूनियन और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान हर्षवर्धन चौहान ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों से पांवटा साहिब में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए सुझाव मांगे। स्थानीय लोगों और संगठनों ने वन-वे ट्रैफिक सिस्टम, वैकल्पिक मार्गों का निर्माण और भारी वाहनों के लिए निर्धारित समय तय करने जैसे अहम सुझाव प्रस्तुत किए। मंत्री ने इन सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : हिमाचल में नहीं बनी, फिर भी बिक रही ‘हिमाचल ब्रांड’ की नकली दवा — दवा उद्योगों की छवि पर खतरा
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सुविधाओं को सर्वोपरि मानती है और पांवटा साहिब में बढ़ते यातायात को ध्यान में रखते हुए पहले अल्पकालिक समाधान, फिर स्थायी ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, स्थानीय लोगों ने मंत्री के समक्ष क्रेशरों द्वारा जल आपूर्ति में बाधा की शिकायत रखी, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए और संबंधित अधिकारियों से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक से पूर्व, उद्योग मंत्री ने पांवटा साहिब के विश्राम गृह में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। क्षेत्रवासियों ने सामूहिक व व्यक्तिगत समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। मंत्री ने अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा अन्य समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर विधायक सुखराम चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, जोगिंद्रा बैंक निदेशक असगर अली, एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कटारिया, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, BDO विकास बंसल, और अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



