पैरा ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह को जिला उपायुक्त ने किया सम्मानित

Sanjay Gupta

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज पैरा-ओलंपिक एथलेटिक्स मीट में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतने वाले वीरेंद्र सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए शाॅल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सिंह ने संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर देश व प्रदेश के साथ-साथ जिला सिरमौर का भी नाम रोशन किया है।

उन्होंने बताया कि विरेन्द्र सिंह सिरमौर जिला के श्रीरेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के लगनू गांव के दिव्यांग धावक ने स्वर्ण पदक जीत कर युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है कि जीवन में हजारों कठिनाइयों के बावजूद भी अगर मन में कुछ करने का जज्बा और लगन हो तो सफलता अवश्य ही आपके कदम चूमती है।

उन्होंने कहा कि विरेन्द्र सिंह ने दिव्यांगता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया, बल्कि जीत कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। विरेन्द्र सिंह की इस उपलब्धि पर जिला सिरमौर सहित प्रदेश भी गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने बताया कि विरेन्द्र सिंह ने 1500 व 800 मीटर दौड़ में भी देश को रजत पदक दिलाया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *