नारायणगढ़ में खुलेगा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 3 Min Read
डॉ. पवन कुमार सैनी जानकारी देते हुए : फोटो - दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • नारायणगढ़ में खुलेगा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, युवाओं को मिलेगा तकनीकी शिक्षा और रोजगार का अवसर

नारायणगढ़ (अंबाला)। नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र को जल्द ही राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक) की सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है। यह संस्थान क्षेत्र के युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा और रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा।

गौरतलब है कि गत 20 जनवरी को नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित एक विशाल जनसभा में पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था, जिनमें से एक प्रमुख मांग नारायणगढ़ में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक खोलने की थी। मुख्यमंत्री ने इस मांग को स्वीकार कर क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक संस्थान की स्वीकृति पर पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और हलके की जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के खुलने से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि विज्ञान, इंजीनियरिंग और तकनीकी विषयों में विशेषज्ञता प्राप्त कर युवा व्यावहारिक ज्ञान और कौशल हासिल करेंगे, जिससे वे सरकारी क्षेत्र के अलावा उद्योगों, व्यवसायों और तकनीकी क्षेत्रों में भी रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

स्टार्टअप और नवाचार को मिलेगा प्रोत्साहन
डॉ. पवन सैनी ने बताया कि तकनीकी शिक्षा से नवाचार (इनोवेशन) और उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे युवा नए स्टार्टअप और इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि “मेक इन इंडिया” और “स्टार्टअप इंडिया” जैसी योजनाओं के तहत उद्यमिता को प्रोत्साहित करने में यह संस्थान अहम भूमिका निभाएगा।

औद्योगिक क्रांति और आत्मनिर्भर भारत मिशन को मिलेगा सहयोग
डॉ. पवन सैनी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन नहीं है, बल्कि यह देश की औद्योगिक क्रांति और आत्मनिर्भर भारत मिशन को सफल बनाने का भी एक महत्वपूर्ण जरिया है। कुशल इंजीनियर और आईटी विशेषज्ञ बनकर युवा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना योगदान दे सकेंगे।

ये भी पढ़ें

*पांगी घाटी में सुरंग निर्माण की मांग फिर हुई तेज, राज्यसभा में उठा मुद्दा*

*धर्मशाला में 12 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार*

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *