कालाअंब (सिरमौर)। विद्युत उपमंडल कालाअंब के तहत रविवार, 9 मार्च को 132/33/11 केवी सब स्टेशन जोहड़ों और 33/11 केवी सब स्टेशन कालाअंब में आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन क्षेत्रों में रहेगा बिजली कट:
👉कालाअंब, मोगीनंद, मैनथापल, नागल सकेती, रामपुर जट्टान, जोहड़ों, खैरी
👉त्रिलोकपुर,भंडारी वाला, मीरपुर कोटला, पालिओं, गुमटी, अंधेरी
👉कौला वाला भूड़, जंगला भूड़, खारदा क्यारी, बर्मा पापड़ी एवं आसपास के क्षेत्र
ये भी पढ़ें : *विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने हरिपुरधार महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में की शिरकत*
जनता से सहयोग की अपील
विद्युत उपमंडल कालाअंब के सहायक अभियंता वीरेंद्र भारद्वाज ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जनता अपने आवश्यक कार्य समय से निपटा लें, अन्यथा असुविधा हो सकती है।