प्रवीण तोगड़िया ने माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में टेका माथा, विहिप कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
डॉ. प्रवीण तोगड़िया त्रिलोकपुर मंदिर में जलपान करते हुए : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • विहिप अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर में की पूजा-अर्चना, कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित

कालाअंब (सिरमौर), 16 अप्रैल:
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया बुधवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के त्रिलोकपुर में स्थित प्रसिद्ध माता बाला सुंदरी मंदिर पहुंचे। इस पावन अवसर पर उन्होंने माता के दरबार में माथा टेका और पूजा-अर्चना की।

प्रवीण तोगड़िया के मंदिर आगमन पर विहिप के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें माता बाला सुंदरी के स्वरूप की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

ये भी पढ़ें -: कालाअंब में यातायात नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, ITMS से 14 दिन में 195 चालान

मंदिर दर्शन के पश्चात, डॉ. तोगड़िया मंदिर न्यास समिति के कार्यालय में कुछ समय के लिए रुके और वहाँ जलपान किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अनौपचारिक बातचीत भी की, जिसमें धार्मिक चेतना, सामाजिक एकता और विहिप के भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।

इसके बाद डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने त्रिलोकपुर से नाहन के लिए प्रस्थान किया। उनके दौरे को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *