पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के पीएसओ संजीव कुमार को एसपी भूपिंदर नेगी ने किया सम्मानित

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के पीएसओ को प्रशस्ति पत्र देते एसपी सुरक्षा : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • गोलीकांड में पूर्व विधायक की जान बचाने वाले पीएसओ संजीव कुमार को मिला प्रशस्ति पत्र, बोले- "ड्यूटी ही मेरा धर्म"

बिलासपुर: होली के दिन हुए गोलीकांड में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की जान बचाने वाले पीएसओ संजीव कुमार को एसपी सुरक्षा भूपिंदर नेगी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। संजीव कुमार ने अपने साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए जान की परवाह किए बिना पूर्व विधायक की सुरक्षा की।

आईसीयू से बाहर आने के बाद संजीव कुमार ने कहा, “मैं अपने विभाग का नाम कभी खराब नहीं होने दे सकता था। मेरा मकसद साहब की सुरक्षा करना और उनकी जान बचाना था। अगर मेरी जान भी चली जाती, तो भी मैं पीछे नहीं हटता।”

एसपी भूपिंदर नेगी ने कहा कि हर विंग से बेहतर जवानों की सूची मंगवाई गई थी और संजीव कुमार सभी मापदंडों पर खरे उतरे थे, इसलिए उन्हें पीएसओ नियुक्त किया गया था।

पूर्व विधायक की हालत में सुधार
गोलीकांड में घायल हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की सेहत में अब सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें टांगों पर भार डालने की सलाह दी है, जिसके बाद वे बैसाखियों (क्रच) के सहारे चलने लगे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, बुखार की समस्या भी अब ठीक हो गई है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।

और पढ़ें -: *कालाअंब में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 2 जेसीबी, 2 टिप्पर और 1 ट्रैक्टर किया जब्त*

गौरतलब है कि होली के दिन बिलासपुर में कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई थीं। घायल अवस्था में उन्हें आईजीएमसी शिमला ले जाया गया था, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *