27 दिन बाद HRTC की पंजाब में रात्रि ठहराव बस सेवाएं बहाल, सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस का आश्वासन

Sanjay Gupta

विस्तृत समाचार
शिमला : पंजाब में बीते 27 दिनों से बंद पड़ी हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की रात्रि ठहराव वाली बस सेवाएं शुक्रवार से फिर से बहाल हो जाएंगी। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देश पर लिया गया। वीरवार को HRTC के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक हुई, जिसमें रात्रि ठहराव वाले सभी 20 रूट्स को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें -: आईटीआई नालागढ़ की महिला ट्रेनर ने प्रधानाचार्य पर यौन उत्पीड़न के लगाए गंभीर आरोप, 22 अप्रैल को होगी सुनवाई

पंजाब पुलिस ने दी सुरक्षा की गारंटी
बैठक में यह भी बताया गया कि पंजाब पुलिस ने एचआरटीसी को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। गौरतलब है कि 21 मार्च की रात को अमृतसर में रात्रि ठहराव के लिए खड़ी एचआरटीसी की कुछ बसों में तोड़फोड़ की गई थी और स्प्रे पेंट से “खालिस्तान” लिखा गया था। इस घटना के बाद एचआरटीसी ने एहतियातन पंजाब के सभी रात्रि ठहराव वाले 20 रूट्स पर बस सेवा बंद कर दी थी।

अब तक कोई नई घटना नहीं
निगम के अनुसार, अमृतसर की घटना के बाद से अब तक पंजाब में एचआरटीसी की किसी भी बस के साथ कोई नई तोड़फोड़ की घटना सामने नहीं आई है। एचआरटीसी की करीब 200 बसें प्रतिदिन पंजाब के विभिन्न रूटों से संचालित होती हैं। सुरक्षा की समीक्षा और पंजाब पुलिस की गारंटी के बाद अब बसों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है।

निगम को हुआ बड़ा आर्थिक नुकसान
27 दिनों तक बस सेवाएं बंद रहने के कारण एचआरटीसी को 30 से 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एचआरटीसी के मुख्य महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने जानकारी दी कि सभी संबंधित मंडलीय और क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे शुक्रवार से रात्रि ठहराव वाली सभी 20 बस रूट्स को सुचारू रूप से बहाल किया जा सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *