राजगढ़: सड़क निर्माण को लेकर दो गुटों में मारपीट, दराट और डंडों से हमला, मामला दर्ज

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
फोटो सांकेतिक : दैनिक जनवार्ता Image Design : dainikjanvarta
Highlights
  • राजगढ़ के पबियाना गांव में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प, एक घायल

विस्तृत समाचार: राजगढ़ (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत सैरजगास के पबियाना गांव में सड़क निर्माण के दौरान दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस झगड़े में दराट और डंडों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है।

पबियाना निवासी अमरदत्त तोमर पुत्र स्व. ध्यानु राम ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। अमरदत्त ने बताया कि वह रविवार को सुबह 10 बजे से अपनी मलकियत भूमि में जेसीबी मशीन से सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे। जब कार्य लगभग पूरा होने को था और मशीन नाले के समीप पहुँची, तो अचानक गांव की चम्पा देवी, उनके बेटे विनोद कुमार और नरेश कुमार मौके पर पहुंचे।

चम्पा देवी के हाथ में दराट और दोनों बेटों के हाथों में डंडे थे। उन्होंने ना केवल काम को रुकवाया, बल्कि अमरदत्त और मशीन ऑपरेटर पर हमला भी कर दिया। हमले में अमरदत्त को गंभीर चोटें आईं। इसके साथ ही हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

ये भी पढ़ें -: ददाहू में गिरी नदी के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पकड़े गए चार युवक, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया। डीएसपी वीसी नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि अमरदत्त की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा छानबीन प्रारंभ कर दी गई है।

स्थानीय विवाद का कारण:
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह झगड़ा भूमि स्वामित्व और सड़क निर्माण को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस इस विवाद की भूमि रिकॉर्ड व स्थानीय गवाहों के माध्यम से जांच कर रही है।

आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने मेडिकल करवाने के बाद अमरदत्त के बयान के आधार पर सभी आरोपियों को नोटिस भेज दिया है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *