राजनीति : दिल्ली में केजरीवाल का दावा, कहा 55 सीटों पर आप करेगी जीत दर्ज

Sanjay Gupta

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव की रैली में केजरीवाल का बड़ा दावा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 55 सीटें मिल सकती हैं।

एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार केजरीवाल ने एक भविष्यवाणी की है और उनका दावा है कि आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव 2025 में 55 सीटें मिल रही हैं।

उन्होंने कहा कि अगर माताएं – बहनें थोड़ा जोर का धक्का लगाएं तो पार्टी को इससे ज्यादा 60 सीटों पर भी जीत मिल सकती है। उन्होंने ये दावा तब किया जब सोमवार शाम को 5:00 बजे चुनाव प्रचार रोक दिया गया है।

दिल्ली के पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि भाजपा दावा कर रही थी कि आप की तीन सीटें नई दिल्ली, जंगपुरा, कालका जी फंस गई हैं, जबकि आप इन सीटों पर ऐतिहासिक अंतर से जीतने जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *