नाहन (सिरमौर), 11 जुलाई 2025: जिला सिरमौर के महिला पुलिस थाना नाहन और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए न्यायालय द्वारा उद्घोषित भगोड़ा आरोपी शुभम त्यागी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी शुभम त्यागी, निवासी जुडियाना, भगवानपुर (उत्तराखंड), अभियोग संख्या 13/24 दिनांक 07 अप्रैल 2024 को दर्ज मामले में धारा 376 (बलात्कार), 354 (शारीरिक छेड़छाड़), भारतीय दंड संहिता (IPC) और 67 IT एक्ट के तहत वांछित था।
माननीय अदालत द्वारा आरोपी को पूर्व में भगोड़ा घोषित किया जा चुका था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर 10 जुलाई 2025 को उसे गाजियाबाद से दबोचा।
Read This : 👉 मनाली में पंजाब निवासी से 10.79 ग्राम चिट्टा बरामद, NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आज (11 जुलाई) माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ताकि मामले में और पूछताछ की जा सके।
पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर तकनीक और पुलिस इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया। आगामी कार्रवाई जारी है।