दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 20 फ़रवरी से जिला सिरमौर में राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी, आशा कोऑर्डिनेटर, पर्यवेक्षक और सीएचओ उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद सांगल ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
डॉ. अजय पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के 172526 बच्चों को एल्बेंडाजोल और एक से 5 वर्ष के 40204 बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 646 आशा और 42 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल और विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों की आँतो में कीड़े होने से बच्चे एनिमिया के शिकार हो जाते हैं। जिला में 1480 सरकारी, 169 गैर सरकारी स्कूल तथा 1573 आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्कूल अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पंचायत प्रधानों, सदस्यों व सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें, ताकि कोई भी बच्चा खुराक लेने से वंचित न रहे। यदि किसी कारणवश कोई बच्चा छूट जाये तो अभिभावकों से विशेष आग्रह है कि वे नजदीकी आशा वर्कर से सम्पर्क करें।