जिला मुख्यालय नाहन में कच्चा टैंक पुलिस चौकी की पुनः स्थापना, एसपी सिरमौर ने किया शुभारम्भ

Sanjay Gupta

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस चौकी कच्चा टैंक को फिर से शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी के निर्देशानुसार इसे अब बस अड्डा भवन की ऊपरी मंजिल में शुरू किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने इसका हवन पूजन करके इसको पुनः आरम्भ किया। विदित रहे कि पहले ये पुलिस चौकी बस अड्डा के द्वार के सामने हुआ करती थी, जो लगभग एक साल पहले भू विवाद के चलते यहां से हटाकर पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दी गई थी। अब इसे पुनः शुरू कर दिया गया है।

इसको फिलहाल बस अड्डा भवन में अस्थायी रूप से चार कमरों में स्थापित किया गया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने लोगों की शिकायतें भी सुनी।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि नशा तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अपना सहयोग दें। नशा बेचने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें और नशामुक्त समाज के निर्माण में सहभागी बनें।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, थाना प्रभारी नाहन बृज लाल मेहता, चौकी प्रभारी कच्चा टैंक अनिल कुमार और क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन अंचित शर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *