सिरमौर के नाहन, संगड़ाह और कमरऊ में इस दिन होंगे भर्ती शिविर

Sanjay Gupta

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज एसआईएस (सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज) इंडिया लिमिटेड शाहतलाई बिलासपुर द्वारा 120 सिक्योरिटी गार्ड के पदों को भरने के लिए सिरमौर जिला में रोजगार कार्यालय के माध्यम से भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए उप रोजगार कार्यालय संगडाह में 19 फरवरी, उप रोजगार कार्यालय नाहन में 20 फरवरी और उप रोजगार कार्यालय कमरऊ में 21 फरवरी को भर्ती शिविर आयोजित होंगे। इन पदों के लिए 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 10वीं, 12वीं और स्नातक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र सहित अपना बायोडाटा ले कर प्रातः 10:00 बजे निर्धारित तिथियों में उप- रोजगार कार्यालयों में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक ऑनलइन तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के ऑनलइन पंजीकरण हेतु पोर्टल पर टूटोरियल वीडियो भी डला हुआ है, जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से स्वयं किया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के दूरभाष नम्बर 98168-13693 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *