नाहन (सिरमौर) : रेणुका जी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर सरेआम जुआ खेल रहे चार युवकों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब थाना प्रभारी अपने पुलिस दल के साथ गश्त पर थीं और बस स्टैंड ददाहू पर मौजूद थीं।
इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गिरी नदी के समीप कुछ युवक गाड़ियों के पीछे सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर पैसे लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चार लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
राजू, निवासी कांडों, हरयास
प्रकाश चंद, निवासी क्यारिक, कोटिधिमान
तपेंदर सिंह, निवासी शिमनाण, कोटिधिमान
चतर सिंह, निवासी बंदाल
पुलिस ने मौके से तलाशी के दौरान इन युवकों के कब्जे से कुल 920 रुपये की नकदी बरामद की है, जो जुए में लगाए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें -: सिरमौर: पांवटा साहिब के गुलाबगढ़ में खेत से अफीम की अवैध खेती पकड़ी गई, 810 पौधे बरामद
रेणुका जी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध गैंबलिंग एक्ट (Gambling Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच प्रक्रिया जारी है। पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी कार्रवाई की जा रही है।