संक्षिप्त सार
यह मिशन न सिर्फ चूड़धार में लापता युवक को खोजने की उम्मीद को जिंदा रखता है, बल्कि हिमाचल प्रदेश की वीर बेटियों की साहसिक भावना को भी दर्शाता है। जैसे-जैसे खोज अभियान आगे बढ़ेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।
समाचार विस्तार
नौहराधार (सिरमौर): हिमाचल प्रदेश की मशहूर पर्वतारोही बलजीत कौर, जो माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकी हैं, अब चूड़धार चोटी पर 13 दिनों से लापता पंचकूला के युवक अक्षय की तलाश में जुट गई हैं। उनके साथ इस खोज अभियान में यूपी के अभिषेक, विपिन चौधरी और नौहराधार के तपेंद्र, हंसराज व हरीश भी शामिल हैं।
मानवता के लिए अभियान पर निकलीं बलजीत कौर
बलजीत कौर ने कहा कि मानवता और पीड़ित परिवार के दर्द को देखते हुए उन्होंने इस खोज अभियान में शामिल होने का फैसला किया। 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन अक्षय अपने दोस्त के साथ चूड़धार पहुंचा था, लेकिन बर्फीली चोटियों में वह अपने दोस्त से बिछड़कर लापता हो गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही हैं मुश्किलें
4 मार्च को प्रशासन ने एसडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग और राजस्व विभाग की रेस्क्यू टीमों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा था, लेकिन भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड ने राहत कार्य में बाधा डाली। बर्फ की मोटी परत और खतरनाक हवाओं के कारण बचाव दल को ऑपरेशन रोकना पड़ा।
6 मार्च को एक्सपर्ट टीम को सौंपी गई थी जिम्मेदारी
इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं प्रशिक्षण केंद्र, मनाली से प्रशिक्षित तीन सदस्यीय एक्सपर्ट टीम को 6 मार्च को जिम्मेदारी दी गई, लेकिन प्रतिकूल मौसम को देखते हुए उन्होंने भी ऑपरेशन रोकने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें
*सोलन पुलिस ने 3.84 ग्राम चिट्टा किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार*
अब देखने वाली बात होगी कि क्या बलजीत कौर और उनकी टीम इस कठिन अभियान में सफलता हासिल कर पाती है या नहीं। हिमाचल प्रदेश की बेटी द्वारा इस खोज अभियान में शामिल होने से उम्मीदें फिर से जगी हैं।



