कालाअंब – पांवटा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 पर दो कारों की आपसी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों कारों को भारी नुकसान पहुंचा. गनीमत रही कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षों का आपसी समझौता करवा दिया”.
विस्तार
कालाअंब (सिरमौर)। कालाअंब – दोसड़का – पांवटा साहिब राष्ट्रीय उच्च मार्ग 07 पर सैनवाला के समीप दो कारों में आमने सामने की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के मुताबिक सैनवाला से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे 07 पर नाहन की ओर से जा रही एक कार ने सामने कालाअंब की ओर से आ रही अन्य कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों कारों की चालक साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
ये भी पढ़ें *हिमाचल प्रदेश में यहां फटा बादल, मलबा रिहायशी घरों और अस्पताल में घुसा*
👉 *हिमाचल प्रदेश पटवारी कानूनगो संघ पेन डाउन स्ट्राइक पर, राजस्व सम्बन्धी कामकाज होगा प्रभावित*
इस हादसे की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों पक्षों ने किसी प्रकार का मामला दर्ज कराने से इंकार करते हुए आपसी समझौता कर लिया।



