नाहन (सिरमौर)। धार्मिक पर्यटन नगरी रेणुकाजी तीर्थ को जिला मुख्यालय नाहन से जोड़ने वाली नाहन-रेणुकाजी मुख्य सड़क की हालत में बड़ा सुधार हुआ है। लोक निर्माण विभाग ने एएमपी फंड के तहत दोसड़का से जमटा तक के 5 किलोमीटर हिस्से को लगभग 70 लाख रुपये की लागत से नई टायरिंग करके शानदार बना दिया है।
इस सड़क पर टायरिंग कार्य के पूरा होते ही सफर अब न केवल आरामदायक, बल्कि बेहद सुहावना हो गया है। इससे रेणुकाजी, जमटा, बडू साहिब, हरिपुरधार और अन्य पर्यटन स्थलों की ओर आने-जाने वाले हजारों पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। यह मार्ग उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी रूट है।
सहायक अभियंता ददाहू, दलीप चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दोसड़का से जमटा पेट्रोल पंप तक 5 किलोमीटर लंबे खंड पर टायरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस पर एएमपी फंड से 70 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इससे पहले सड़क पर जगह-जगह मोटे पैच और गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
विभाग ने अब इस सड़क के जमटा से रेणुकाजी तीर्थ तक 24 किलोमीटर हिस्से को सुदृढ़ और चौड़ा करने के लिए डीपीआर तैयार करके राज्य सरकार को भेज दी है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही सड़क को आधुनिक बनाने के लिए 5-5 किलोमीटर के खंडों में टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।