विस्तृत समाचार :
नाहन, 3 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रोनहाट में आज खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर और उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम रोजगार मंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान हर्षवर्धन चौहान ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब शिक्षकों और आमजन को बकरास जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि उन्हें प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ी सभी सेवाएं अब रोनहाट में ही मिलेंगी।
यह भी पढ़ें : सिरमौर पुलिस को CCTNS रैंकिंग में मिला पहला स्थान | पांवटा, शिलाई, माजरा सहित पांच थानों का शानदार प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिनमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं की योजनाएं शामिल हैं। सरकार ने अब तक के कार्यकाल में 34 हजार युवाओं को रोजगार दिया है और 2027 तक यह आंकड़ा 1 लाख तक पहुँचने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने पहले कैबिनेट बैठक में ही 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) का लाभ दिया। उन्होंने बताया कि शिलाई क्षेत्र में दो वर्षों में लगभग 300 नए अध्यापक तैनात किए गए हैं।
शिक्षा में सुधार और सफलता के आंकड़े:
रोहित ठाकुर ने कहा कि सिरमौर जिले के 68 स्कूलों में जहां पहले कोई शिक्षक नहीं था, अब यह संख्या घटकर केवल 8 रह गई है। पूरे प्रदेश में भी यह संख्या घटकर 50 से कम हो गई है। वर्तमान सरकार ने अभी तक 700 प्रवक्ताओं की भर्ती की है, जिनमें से 56 को सिरमौर में नियुक्त किया गया।
उन्होंने जनवरी 2025 में प्रकाशित ‘असर’ (ASER) रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हिमाचल के छात्रों की पठन क्षमता देश में सर्वश्रेष्ठ है, और अधिकांश मापदंडों में प्रदेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
घोषणाएं और विकास योजनाएं:
शिक्षा मंत्री ने सतौन में बनने वाले डे बोर्डिंग स्कूल के लिए 3 करोड़ रुपये की घोषणा की और लादी क्षेत्र के 6 स्कूलों की मरम्मत व नए कमरों के निर्माण के लिए बजट देने की बात कही। उन्होंने बताया कि रोनहाट शिक्षा कार्यालय में जल्द ही आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
इस कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।



