दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज संगडाह में प्रेसक्लब संगडाह के प्रेस कक्ष का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। मीडिया एक ऐसा साधन है जो जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपना कार्य करता है और पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य को अंजाम देता है।
उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से अधिकतर लोग अपने क्षेत्र की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखते हैं और जो समस्याएं उचित होती हैं, सरकार उनका समाधान भी करती है। किसी क्षेत्र के विकास कार्य में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान होता है।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों के बीमा पॉलिसी मामले में सरकार के नियमानुसार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से पत्रकार बीमा योजना में पत्रकारों को सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा। इससे पूर्व संयोजक संजीव ठाकुर और भीम सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
👉 हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को join करने के लिए URL पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE
इस अवसर पर प्रेस क्लब संगठन के सभी पदाधिकारियों ने भी मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष ने नाहन में एक मोमेंटो शॉप का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं द्वारा करवाई जाने वाली प्रतियोगिताओं और स्कूलों में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए मोमेंटो खरीदने खरीदने के लिए अंबाला या चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम पर किया जाता है, ताकि युवा वर्ग को नशे से दूर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हमें अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ, डीएसपी मुकेश डडवाल, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग कुशल सिंह तोमर, बलवीर ठाकुर, अजय भारद्वाज, प्रधान ग्राम पंचायत अंधेरी, भौंण कड़ियाना, लाना पालर, लुधियाना, व्यापार मंडल अध्यक्ष विपुल ठाकुर, प्रेस क्लब संगडाह के सभी पदाधिकारी, पत्रकार और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।