नाहन, 26 अप्रैल — उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने एक अहम निर्णय लेते हुए विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत संगडाह के प्रधान को पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचायत प्रधान को निरहर्ता उपगत करने और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया।
जांच के बाद, उपायुक्त ने पाया कि पंचायत प्रधान ने अपने संवैधानिक और प्रशासनिक दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं किया, जिसके चलते ग्राम पंचायत संगडाह के प्रधान पद को रिक्त घोषित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पंचायत राज अधिनियम के तहत उचित प्रक्रिया अपनाकर की गई है।
Join us on whatsapp : https://chat.whatsapp.com/H4FydJSWvs7Dm8AMCp6uYo
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा द्वारा जारी आदेश के तहत अब ग्राम पंचायत संगडाह का प्रधान पद औपचारिक रूप से रिक्त माना जाएगा और नियमानुसार अगली प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इससे पंचायत क्षेत्र में आगामी दिनों में नये प्रधान के चुनाव की संभावना भी बढ़ गई है।