संगड़ाह में खाई में गिरा टिप्पर, चालक की मौत, एक घायल | सिरमौर सड़क हादसा

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
संगड़ाह में खाई में गिरा टिप्पर : फोटो सोशल मीडिया
Highlights
  • संगड़ाह में बड़ा सड़क हादसा: बजरी से लदा टिप्पर सौ मीटर गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत, एक गंभीर घायल

विस्तृत खबर:
नाहन (सिरमौर), 31 मई 2025 —
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक टिप्पर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह हादसा उपमंडल संगड़ाह के कोरग-डिमाइना सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। टिप्पर में बजरी लदी हुई थी और वह कोरग से डिमाइना की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन डिमाइना से महज 500 मीटर पहले पहुंचा, चालक का टिप्पर पर से नियंत्रण हट गया और वाहन सीधा गहरी खाई में समा गया।

हादसे में जान गंवाने वाले चालक की पहचान 40 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र नैन सिंह निवासी गांव पंजाह, पंचायत बडोल, संगड़ाह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार न केवल टिप्पर चला रहा था, बल्कि वही उसका मालिक भी था।

यह भी पढ़ें : नाका बंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ी 48 बोतलें चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब, दो गिरफ्तार

टिप्पर में उसके साथ एक अन्य व्यक्ति, 38 वर्षीय सुरेश पुत्र शोभा राम भी सवार था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को खाई से बाहर निकाला। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चालक सुरेश कुमार ने दम तोड़ दिया।

वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया है।

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *