SDM शिवजीत भारती ने किया नारायणगढ़ बाल आश्रमों का निरीक्षण, बच्चों के लिए सुविधाएं संतोषजनक पाईं गईं

ताजा खबर, आपकी नजर - दैनिक जनवार्ता

admin
By admin Add a Comment 2 Min Read
SDM नारायणगढ़ बाल आश्रमों का निरीक्षण करते हुए : दैनिक जनवार्ता स्रोत : APRO नारायणगढ़
Highlights
  • नारायणगढ़: SDM शिवजीत भारती की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीम ने किया वात्सल्य किशोरी कुंज व राधा कृष्ण बाल आश्रम का निरीक्षण

नारायणगढ़, 28 जून।
किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत गठित जिला स्तरीय टीम ने शुक्रवार को नारायणगढ़ स्थित वात्सल्य किशोरी कुंज बाल आश्रम तथा राधा कृष्ण बाल आश्रम का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का नेतृत्व उपमंडल अधिकारी (ना.) शिवजीत भारती ने किया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने दोनों संस्थानों में रह रहे बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं जैसे आवास, भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, मनोरंजन और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। टीम ने बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और चुनौतियों को भी समझा।

Read this : हिमाचल: मानसून को लेकर हर्षवर्धन चौहान ने की बैठक, सिरमौर जिला प्रशासन को दिए निर्देश

जांच में दोनों आश्रमों की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। बच्चों की देखभाल, रहन-सहन और शिक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की विशेष सराहना की गई। SDM शिवजीत भारती ने आश्रम प्रबंधन को निर्देश दिए कि बालकों के सम्पूर्ण विकास हेतु गुणवत्ता व मानकों में कोई कमी न रखी जाए।

इस निरीक्षण में शामिल अन्य सदस्यों में जिला कार्यक्रम अधिकारी मीक्षा रंगा, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य टीना मित्तल, बाल कल्याण समिति सदस्य रजनी देवी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी ममता रानी, एसएमओ डॉ. राकेश सैनी, और डीसीडब्ल्यूओ विश्वास मलिक उपस्थित रहे।

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत बच्चों की भलाई, अधिकारों की रक्षा तथा समुचित विकास सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान SDM ने कहा कि सभी संस्थान नियमित मॉनिटरिंग करें ताकि बच्चों को सर्वोत्तम सुविधाएं निरंतर उपलब्ध होती रहें।

इस अवसर पर जिला युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह, महासचिव सोहन लाल, बाल आश्रम अधीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, मीनाक्षी सैनी, इन्द्र जीत सिंह, राजेश कुमार, और वात्सल्य किशोरी कुंज के संचालक चेतन कुमार, विशाल काशिव, मोना, नीलम, रविन्द्र कौर सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

अध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह ने बताया कि राधा कृष्ण बाल देखरेख संस्थान को जिला युवा शक्ति संगठन द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें बच्चों की समर्पित देखभाल की जाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *