एसडीएम शिवजीत भारती की पत्रकारों से वार्ता: नारायणगढ़-शहजादपुर में सफाई, अतिक्रमण और ट्रैफिक सुधार पर मंथन

ताजा खबर, आपकी नजर - दैनिक जनवार्ता

admin
By admin Add a Comment 2 Min Read
एसडीएम नारायणगढ़ शिवजीत भारती पत्रकार वार्ता करते हुए : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • एसडीएम शिवजीत भारती ने पत्रकारों से मांगे सुझाव, नारायणगढ़ और शहजादपुर में सफाई-अतिक्रमण व ट्रैफिक सुधार पर दिए अहम निर्देश

नारायणगढ़ (अंबाला)। नारायणगढ़ की एसडीएम शिवजीत भारती ने बुधवार को एक विशेष बैठक के दौरान पत्रकारों से जनहित के मुद्दों पर सुझाव आमंत्रित किए। इस संवाद सत्र में साफ-सफाई, अतिक्रमण, और यातायात प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में पत्रकारों ने नारायणगढ़ और शहजादपुर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया और सड़कों पर अवैध अतिक्रमण की समस्या को प्राथमिकता से उठाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम शिवजीत भारती ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और प्रशासन पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने के लिए कटिबद्ध है।

Read this : अहलूवालिया सभा नारायणगढ़ के नए प्रधान बने कुलबीर कपूर | समाजसेवा में अग्रणी

उन्होंने सभी पत्रकारों से आह्वान किया कि अगर किसी के पास कोई जनसमस्या या समाधान का सुझाव है तो वह बेहिचक साझा करें ताकि समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

एसडीएम ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए शहजादपुर एसएचओ को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही नारायणगढ़ में नगर पालिका सचिव और शहजादपुर में बीडीपीओ को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिशा-निर्देश दिए गए।

शिवजीत भारती ने अधिकारियों व कर्मचारियों को पुनः स्मरण कराया कि वे खुद को जनसेवक मानें और पूरी ईमानदारी से कार्य करते हुए भ्रष्टाचार से दूर रहें। उन्होंने जोर दिया कि सरकार की सोच के अनुरूप सभी प्रशासनिक कार्य पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ होने चाहिए ताकि जनता का भरोसा कायम रह सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *