नाहन (सिरमौर): जिला सिरमौर के ऐतिहासिक और सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थानों में शुमार शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन ने मंगलवार को अपना 242वां स्थापना दिवस बेहद धूमधाम और गर्व के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर स्कूल के पूर्व छात्र और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया।
ये भी पढ़ें : पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ‘X’ अकाउंट भारत में बैन, यूट्यूब पर 16 पाकिस्तानी चैनलों पर भी कार्रवाई
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि ने अन्य विशिष्टजनों के साथ मिलकर संपन्न किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें हिमाचली लोकगीत, नाटक और नृत्य शामिल रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से स्कूल के पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से कई ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठा अर्जित की है। न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह समेत अन्य पूर्व विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने भावुकता के साथ अपने छात्र जीवन की यादें साझा कीं। उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि जीवन के उस अनमोल समय को फिर से जीने का अवसर है, जो इस स्कूल में बिताया गया।” उन्होंने शिक्षकों को नमन करते हुए कहा कि उन्हीं के मार्गदर्शन से आज वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि शमशेर स्कूल का इतिहास समृद्ध रहा है और यह स्कूल सिरमौर ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।



