दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
सिरमौर। पुलिस थाना शिलाई की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सोहन लाल पुत्र श्री केदार सिंह, निवासी गांव धारवा, डा. झकांडो, तह. शिलाई, जिला सिरमौर (हि.प्र.) के कब्जे से नजद द्राबिल के पास से 4 शीशी नशीली दवा की बरामद की। जिस पर पुलिस थाना शिलाई में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
शिलाई में नशीली दवा सहित एक आरोपी हिरासत में, एनडी एंड पीएस एक्ट में मामला दर्ज

Leave a comment


