शिलाई में 100 बिस्तरों के नागरिक अस्पताल भवन का भूमि पूजन, स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा बड़ा विस्तार

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 4 Min Read
मंत्री हर्षवर्धन शिलाई में जनसभा को सम्बोधित करते हुए : दैनिक जनवार्ता Source : DPRO, Nahan
Highlights
  • हर्षवर्धन चौहान ने किया शिलाई में 19 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 बिस्तरों के अस्पताल का भूमि पूजन, जल्द पूरा होगा निर्माण कार्य

नाहन (सिरमौर): हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने 100 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल भवन का भूमि पूजन किया। यह अस्पताल 19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा और इसके पूरा होते ही क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इस आधुनिक अस्पताल के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और अस्पतालों में ढांचागत विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को मिलेगी राहत
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण से शिलाई और आसपास के दूर-दराज़ क्षेत्रों के मरीजों को उनके घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। वर्तमान में कई मरीजों को बड़े शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक और शारीरिक दोनों प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा व्यापक सुधार
उन्होंने बताया कि शिलाई के नागरिक अस्पताल में जल्द ही विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सों के रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिससे अस्पताल की सेवाएं और अधिक प्रभावी होंगी। हाल ही में सिविल अस्पताल शिलाई में 25 लाख रुपये के डिजिटल एक्स-रे प्लांट का लोकार्पण किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों को रंगीन एक्स-रे की सुविधा मिल रही है।

शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं में सुधार
मंत्री ने बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को मजबूत करने के लिए 300 शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा गया है, जिससे स्थानीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रही है। इसके अलावा, शिलाई का तेजी से शहरीकरण हो रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए इसे नगर पंचायत घोषित किया गया है।

शिलाई के लिए 68 करोड़ रुपये की डीपीआर स्वीकृति हेतु भेजी
उन्होंने बताया कि शिलाई के लिए 68 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) स्वीकृति हेतु भेजी गई है, जिसमें से 28 करोड़ रुपये सीवरेज, 30 करोड़ रुपये पेयजल और अन्य सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे।

250 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं पर कार्य जारी
मंत्री ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सड़क, सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

जनता की समस्याओं का समाधान भी हुआ
इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के शिलाई विश्राम गृह में जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -: उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात गौ-तस्कर गिरफ्तार, 15,000 का इनामी बदमाश घायल

इस अवसर पर अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, निदेशक एचपी एसआईडीसी रमेश देसाई, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रताप सिंह तोमर व रंजीत नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरी राम शास्त्री, सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *