नाहन (सिरमौर), 3 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बकरास में 43 लाख रुपये की लागत से निर्मित नए भवन का लोकार्पण किया। इस भवन में दो हॉल और तीन नए कमरे शामिल हैं, जिससे 300 से अधिक छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि बकरास स्कूल इस क्षेत्र का एक प्राचीन शिक्षण संस्थान है, जिसे उनके प्रयासों से 10+2 स्तर तक अपग्रेड किया गया था। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास की नींव होती है, और राज्य सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है।
यह भी पढ़ें -: सायोनारा 2025: हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस में बीसीए 2022-25 बैच का भव्य विदाई समारोह
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा का स्तर प्रभावित हुआ था। बिना बजट प्रावधान के नए शिक्षण संस्थान खोल दिए गए, जिससे पुराने संस्थानों में शिक्षकों की भारी कमी हो गई। इस समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने 6,000 शिक्षकों की भर्ती की और उन्हें दूरदराज के क्षेत्रों में नियुक्त किया।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र में ही 300 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिससे क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली है।
शिलाई में 250 करोड़ की विकास परियोजनाएं
मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है। इस क्षेत्र में 250 करोड़ से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
✔ शिलाई में 100 बेड का अस्पताल – 19 करोड़ रुपये
✔ शिलाई में मिनी सचिवालय – 16 करोड़ रुपये
✔ रोहनाट कॉलेज भवन निर्माण – 5 करोड़ रुपये
✔ लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह विस्तार – 1.25 करोड़ रुपये
✔ टिंबी में आईपीएच विश्राम गृह
✔ कफोटा में आईटीआई भवन निर्माण
✔ नई पेयजल योजनाएं – बद्दी शरली मानपुर, बधाना, बाग हवडा, ठोंठा जाखल आदि क्षेत्रों में
✔ कमरऊ और सतौन में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण
✔ सालवाला-सतौन सड़क – 15 करोड़ रुपये
बिजली और सड़क सुविधाओं में सुधार
मंत्री ने बताया कि काफोटा और पनोग में 33 केवी के दो सब-स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या समाप्त होगी। इसके अलावा, 125 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे।
नए निर्माण कार्यों की घोषणा
मंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की:
➡️ बकरास स्कूल में 4 शौचालयों का निर्माण
➡️ स्टेज के लिए 2 लाख रुपये
➡️ चारदीवारी के लिए बजट स्वीकृत
➡️ हाई स्कूल गुंडाह में तीन नए कमरों का निर्माण
➡️ धोलिधार रोड (1 किमी) और पुराय रोड (10 लाख रुपये) के लिए बजट
➡️ भटोरी रोड पर कलवर्ट और डंगे का निर्माण
➡️ ऊवेता-अरयाडी रोड के लिए 4 लाख रुपये
समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, निदेशक एचपीएसआईडीसी रमेश देसाई, अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस ओपी ठाकुर, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बीएसएनएल और पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि मौजूद रहे।