शिलाई में महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने निकली मुहिम, दो दिनों में 150 का हुआ पंजीकरण – मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मतदान के लिए जागरुक करते हुए : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • प्रत्येक व्यक्ति के मतदान से लोकतंत्र को मिलती है शक्ति: शिलाई विस में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने 150 महिलाओं का करवाया मतदाता पंजीकरण

विस्तृत समाचार:
नाहन (सिरमौर), 05 जून। हिमाचल प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने सिरमौर जिला के 59-शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास के दौरान महिलाओं की मतदाता सूची में सहभागिता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस प्रवास के दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का दौरा किया और मतदाता जागरूकता को लेकर संवाद किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रत्येक व्यक्ति का मतदान लोकतंत्र की नींव को मजबूती देता है।” उन्होंने बताया कि हालिया सर्वेक्षण में शिलाई विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की भागीदारी प्रदेश में सबसे कम पाई गई है, जिसे सुधारने के लिए यह विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें

इस अभियान के तहत दो दिनों में 150 महिलाओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया गया, जिनमें पहले दिन 64 और दूसरे दिन 59 महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया। इसके अतिरिक्त 25 महिलाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रगति पर है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत स्तर पर बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) की भूमिका को अहम बताते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर बीएलओ का नाम और संपर्क नंबर स्पष्ट रूप से चस्पा किया जाए, ताकि आम लोग उनसे आसानी से संपर्क कर सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि बाहर रह रहे मतदाताओं का ऑनलाइन पंजीकरण और छूटे हुए नामों के लिए घर-घर जाकर फॉर्म-6 भरवाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए।

उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची की तुलना पंचायत रजिस्टर से कर सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक पंजीकरण से वंचित न रह जाए।

इस अवसर पर कार्यकारी एसडीएम शिलाई अभिषेक ठाकुर, एसडीएम कफोटा निशा आजाद, नायब तहसीलदार निर्वाचन हरनाम सिंह, बीडीओ तिलोडधार राजेश नेगी, पंचायत प्रतिनिधि और निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *