समाचार विस्तार
नाहन (सिरमौर)। पुलिस थाना शिलाई और पुलिस चौकी नौहराधार की टीमों ने अलग-अलग मामलों में अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिलाई में चरस की तस्करी और नौहराधार में अवैध शराब के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।
शिलाई में चरस तस्कर गिरफ्तार
शिलाई बाजार में गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव कमोटा के ध्यान सिंह (पुत्र तुलसी राम) अपनी चाय-पानी की दुकान में चरस बेचने का अवैध धंधा कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान पर छापा मारा और आरोपी के कब्जे से 62 ग्राम चरस बरामद की।
आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस थाना शिलाई में जांच शुरू कर दी गई है।
नौहराधार में अवैध शराब बरामद
दूसरी ओर, पुलिस चौकी नौहराधार की टीम ने गश्त के दौरान गांव पांईजल की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा। पुलिस को देखकर व्यक्ति घबराकर वापस भागने लगा, जिससे पुलिस को शक हुआ।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान अनिल (गांव गराड़ी, डाकघर बोगधार, तहसील नौहराधार) के रूप में हुई। जब पुलिस ने उसके पास मौजूद प्लास्टिक कैनी की जांच की, तो उसमें 5 लीटर अवैध कशीद शुदा शराब पाई गई।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ HP Excise Act की धारा 39 (1)a के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस की सख्ती जारी
पुलिस ने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने का संकेत दिया है। पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने कहा कि नशा तस्करी और अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी अवश्य पढ़ें