बिलासपुर। बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना क्षेत्र में दधोल कस्बे के पास शिमला-धर्मशाला हाईवे किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अजय कुमार उर्फ अजु (36), निवासी गांव बाड़ी, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना राहगीरों ने स्थानीय दुकानदारों और पंचायत उपप्रधान को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
नाक से निकला खून, पास के पत्थर पर भी मिले निशान
स्थानीय लोगों के अनुसार, शव के नाक से खून बह रहा था और पास के एक बड़े पत्थर पर भी खून के निशान थे। इससे संदेह गहराता जा रहा है कि मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस ने मौके से मृतक का मोबाइल बरामद किया है, जिससे जांच में मदद मिल सकती है।
सुबह घर से निकला था अजय कुमार
मृतक अजय कुमार पेशे से रसोइए का काम करता था और विभिन्न समारोहों में खाना बनाने का कार्य करता था। परिजनों के अनुसार, वह सोमवार सुबह घर से काम के लिए निकला था। परिजनों ने पुलिस से मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
भराड़ी थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा होगा।
मौत हादसा थी या कोई साजिश
युवक की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। क्या यह हादसा था या किसी ने साजिश के तहत उसे मारा? पास के पत्थर पर खून के निशान इस मामले को और संदेहास्पद बना रहे हैं। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़ें
*हिमाचल विधानसभा बजट सत्र शुरू: शिक्षा, खेल, युवाओं और महिलाओं के लिए बड़े ऐलान*



