Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पड़ोसी राज्य पंजाब से आए दो नशा तस्करों को मैहली-जुन्गा रोड स्थित एक होमस्टे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 4.32 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 35,700 रुपये नकद बरामद किए हैं।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चायली में एक होटल में पंजाब से आए कुछ लोग ठहरे हुए हैं। शक था कि ये लोग नशा तस्करी में संलिप्त हो सकते हैं। इसके बाद सोमवार रात को पुलिस ने होमस्टे में दबिश दी और दो युवकों को गिरफ्तार किया।
और पढ़ें
*चंबा में कशमल की जड़ों की तस्करी : वन रक्षक पर हमला, पुलिस ने छह आरोपियों पर दर्ज की एफआईआर*
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकुल खुराना (30) और राजकुमार (19) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पंजाब के फरीदकोट जिले के रहने वाले हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये कब से शिमला में नशा तस्करी कर रहे थे और इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं।
पुलिस कर रही है जांच
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी शिमला में किसे और कितना नशा सप्लाई कर चुके हैं।
शिमला में नशा तस्करी पर बढ़ी पुलिस की सख्ती
हिमाचल प्रदेश पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इससे पहले भी कई बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रशासन का कहना है कि शिमला को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।