दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। रेणुकाजी क्षेत्र में बुधवार देर शाम रेणुकाजी- संगड़ाह मार्ग पर दो कारों की आपसी भिड़ंत से संगडाह थाना प्रभारी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि उनके सिर पर छह टांके लगे हैं। जानकारी के मुताबिक संगड़ाह पुलिस थाना प्रभारी मनसा राम अपनी निजी कार से सरकारी कार्य से नाहन की ओर जा रहे थे।
रेणुका बाँध स्थल के पास उनकी कार ददाहू की ओर से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई। दोनों कारों के बीच जबरदस्त टक्कर होने के कारण वह घायल हो गए और उनके सिर में गहरी चोटें आई। रेणुका की थाना प्रभारी प्रियंका चौहान ने मामले की पुष्टि की है।