दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नारायणगढ़ (अंबाला)। जिला अंबाला के उपमंडल नारायणगढ़ के तहत गांव कुराली में मातृ पितृ पूजन दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। आमतौर पर 14 फरवरी को मनाये जाने वाले मातृ पितृ पूजन दिवस का शुभारम्भ संत श्री आशाराम जी बापू ने सनातन संस्कृति और युवा पीढ़ी को बचाने के उद्देश्य से किया था, जो धीरे धीरे फलीभूत हो रहा है।
इसी कड़ी में श्री योग वेदांत समिति द्वारा विभिन्न आश्रमों व गुरुकुलों के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है।
👉 कुराली में भावविभोर हुए माता – पिता एवं बच्चे
गांव कुराली में आयोजित मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम में सैंकड़ो बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने माता-पिता, दादा-दादी को फूलमाला पहनाकर तिलक लगाकर एवं आरती करके पूजन किया। इस दौरान माता पिता सहित बच्चे भी भावविभोर नजर आए।
श्री योग वेदांत सेवा समिति के सदस्यों ने बच्चों को माता – पिता का महत्व बताते हुए कहा कि माता पिता भगवान का ही रूप होते हैं, इसलिए हर बच्चे को अपने माता पिता का आदर सत्कार करना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों ने भविष्य में हर वर्ष 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने का शुभ संकल्प भी लिया।